dropshipping business क्या है , 2024 में कैसे शुरू करें ?

dropshipping business आप सिर्फ फोन और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप शुरू कर सकते हैं। यह अपनी खुद की बिजनेस नहीं है , आपको इसमें कोई पैसा नहीं लगाना है, ना ही कोई स्टोर खोलना है। कैसे कर सकते हैं बिजनेस आइये जानते हैं

आज जो हम बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं उसमे ना कोई डिलीवरी की टेंशन लेनी है ,ना कोई स्टाॅक अपने पास रखने का टेंशन है, और यह बिजनेस आप कही से शुरू कर सकते हैं , इस बिजनेस का नाम dropshipping business

dropshipping business क्या है।

drop shipping एक सिंगल वेंडर ई-कॉमर्स बिजनेस होता है । जिसमें आप प्रोडक्ट अपने पास नहीं बल्कि मैन्युफैक्चरिंग से मंगाते हैं और उसे डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बेचते हैं , आसान शब्दों में तो ड्रॉप शिपिंग (dropshipping) आनलाइन आईं ट्रेडिंग होती है , जहां से कोई प्रोडक्ट खरीदनी हो और उसमें अपना मार्जिन एंड उसे आनलाइन ही किसी तीसरे इंसान को किसी वेबसाइट के थ्रु उस प्रोडक्ट को आप बेच देते हो। अब आप सोच रहे होंगे कि ड्रॉप शिपिंग क्या होता है ।

dropshipping कार्य कैसे करता है।

dropshipping करने का बहुत ही आसान सान ही प्रोसेस होता है , आप अपना कोई आनलाइन स्टोर बनाते हो किसी भी सोशल मीडिया साइड पर व्हाट्सएप इंस्टरग्राम या आप थोड़ा इन्वेस्ट करके किसी भी AI का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट बना लेते हो। फिर जो भी मैन्युफैक्चर और सप्लायर उसमें इमेज़ image लेकर अपनी वेबसाइट या अपने आनलाइन स्टोर पर डिस्प्ले पर प्राइज टैग के साथ लगा देते हो अपना मार्जिन एंड करने के बाद।

dropshipping मार्केटिंग स्किल ।

dropshipping में सारा खेल होता है। प्रेजेंटेशन स्किल इतनी अच्छी होनी चाहिए

Leave a Comment